केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक याचिका पर सुनवाई करेगा। उन्होंने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। इस मामले में सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच करेगी। इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी रिमांड के खिलाफ याचिका को रद्द कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

बता दें कि यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। इसी मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं। एक तरफ मनीष सिसोदिया जहां जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संजय सिंह जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …