लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने रविवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सपा ने अमरनाथ मौर्य को फूलपुर से, राम शिरोणणि वर्मा को श्रावस्ती से, भीष्म शंकर (कुशल तिवारी) को डुमरियागंज से लक्ष्मी उर्फ पप्पू निषाद को संतकबीर नगर से रमाशंकर राजभर को सलेमपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से और प्रिया सरोज को मछलीशहर से उम्मीदवार बनाया है।
Check Also
झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे,लोगों पर डाला जा रहा दबाव
सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से संभल की घटना को लेकर योगी सरकार …