बरेली: मौसम में लगातार बदलाव का असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ठंडा पानी पीने से गला खराब होने के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल को भी गुरुवार को 35 मरीज इस समस्या के पहुंचे। निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को डॉक्टर गर्म पानी पीने का उपाय बता रहे हैं।
जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को ईद के अवकाश की वजह से मरीज कम पहुंचे। दोनों अस्पतालों में लगभग 450 से अधिक मरीजों को पंजीकरण हुआ। इनमें कई ने गला खराब होने की शिकायत की। इसके अलावा बुखार, सर्दी और खांसी के 85 मरीजों को परामर्श दिया गया। ऑर्थोपेडिक सर्जन ने 120, ईएनटी ने 96 और बाल रोग के 54 मरीजों का इलाज किया गया। एडीएसआईसी डाॅ. अल्का शर्मा ने बताया कि वर्तमान में गले में खराश और टॉन्सिल बढ़ने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बच्चों में पानी की कमी से डायरिया बढ़ रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website