बरेली: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर नगरिया गांव में हाईवे किनारे गेहूं के खेत में मिले युवती के शव की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस अब गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कराएगी। सोमवार को युवती का शव बोरे में बंद मिला था। युवती की पहचान के लिए पुलिस टीमें दूसरे थानों में दर्ज गुमशुदगी और प्रधानों से जानकारी करती रहीं, मगर अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने उत्तराखंड समेत अन्य जिलों में भी पुलिस से संपर्क कर पहचान की कोशिश की, लेकिन, सफलता नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। युवती की दाहिनी कलाई पर पुष्पा और अजय लिखा हुआ था। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि युवती की पहचान के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website