बरेली: किशोरी प्रेमी के साथ दिल्ली फरार…

बरेली: इंस्टाग्राम की मोहब्ब्त ने घरवालों से बगावत करा दी। किशोरी परिवार को धोखा देकर दिल्ली फरार हो गई। किशोरी की मां ने एक युवक और उसकी सहेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुरादाबाद निवासी महिला ने बताया कि वह वर्तमान में सीबीगंज में रह रही है। उनकी नाबालिग बेटी दिल्ली में रहने वाले एक लड़के से इंस्टाग्राम पर बातचीत करती थी। दो अप्रैल शाम में रात आठ बजे बेटी पड़ोस में अपनी दोस्त से मिलने को कहकर गई थी। इसके बाद से वापस नहीं लौटी।

रात में आसपास बेटी को काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नही चला। तीन दिनों से बेटी को रिश्तेदारी में तलाश किया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। किशोरी की मां ने दिल्ली निवासी युवक और उसकी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …