धनपतगंज/सुलतानपुर: थाना क्षेत्र के मझवारा मे गेंहू के खेत में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दो बीघे गेहूं जल गया। शार्ट सर्किट से लगी आग से गांव निवासी त्रियुगी नारायण, हरीश कुमार का दो बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सके। गनीमत रही कि हवा की रफ्तार कम थी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
किसान हरीश पांडेय ने कहा कि खंभों पर लगे बिजली तार जर्जर होकर लटक रहे हैं। तार बदलने के लिए बिजली विभाग से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई अधिकारी सुनता नहीं है। पीडित का कहना है कि स्थानीय पुलिस तो मौके पर पंहुची, लेकिन राजस्वकर्मी नहीं पहुंचे।
The Blat Hindi News & Information Website