लालू प्रसाद यादव को लगा बड़ा झटका…

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD)सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। जहां लालू के खिलाफ मध्य प्रदेश की ग्वालियर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। ग्वालियर के एमपी-एमएलए (MP-MLA) कोर्ट से स्थाई वारंट जारी किया गया है। बता दें कि यह वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी हुआ है।

साल 1995 और 97 के फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई का आरोप लगा है। पुलिस की जांच के बाद लालू प्रसाद यादव के नाम सामने आया था।

लालू पहली बार जांच एजेंसी के सामने हुए थे पेश
इससे पहले 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने लालू से रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी। लालू पहली बार जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

 

Check Also

संजौली मस्जिद विवाद : शिमला में निकाला गया सद्भावना मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

शिमला । शिमला के उपनगर संजाैली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हो रहे …