पीठासीन और मतदान प्रथम अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से होगा शुरू

अमरोहा: दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर आज से पीठासीन अधिकारी और मतदान प्रथम अधिकारियों को शहर के एलएसए स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण को लेकर 50 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल तक चलेगा। शुरू के दो दिन दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली पाली सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान प्रत्येक पाली में 820 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

Check Also

PM मोदी ने कहा-उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर से भेज देंगे टेंट में

प्रतापगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहाँ वो लगातार भारतीय …