दमोह : दमोह से होकर गुजरने वाले दमोह-सागर मार्ग पर देहात थाना के ग्राम सरखड़ी के समीप शनिवार शाम भोपाल निवासी जैन परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को जिला असपताल के शवगृह में रखवाया गया है। कार सवार लोग कुंडलपुर जा रहे थे। जानकारी देते हुए कार चालक भोपाल निवासी पवन जैन ने बताया कि भोपाल के चौक बाजार निवासी अक्षय जैन अपनी पत्नी सोनल और बच्चों के साथ कुंडलपुर बड़े बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। ग्राम सरखड़ी के समीप एक बाइक सवार को बचाने में वैन पलट गई और सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना देकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने पति अक्षय जैन और पत्नी सोनल जैन को मृत घोषित कर िदया। जबकि उनके दो पुत्र और पुत्री अनन्या व अक्षय तथा ससुर और देवर भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी लेकर परिजनों को सूचित किया और दोनों शव को शवगृह में रखवाया।
The Blat Hindi News & Information Website