मुजफ्फरनगर । जिले के खतौली कस्बा के गांव मढकरीमपुर में शनिवार देर शाम चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ संजीव बालियान चुनावी कार्यालय की जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। असामाजिक तत्वों द्वारा किए पथराव में केंद्रीय राज्यमंत्री के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इसे लेकर गांव में अफरा तफरी मच गई।
केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक नगर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच करते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
इस प्रकरण में एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि आज गांव मढ़करीमपुर में प्रधान राकेश कुमार के यहां कार्यक्रम था। केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला जब गांव में पहुंचे तो कुछ युवकों की भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर पहले नारेबाजी की। इसके बाद भीड़ ने उनके काफिले में शामिल खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में भाजपा नेता संजीव बालियान, पूर्व विधायक सहित गांव में मौजूद कई नेताओं की गाड़ियों के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गांव में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को लेकर छानबीन की है। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपितों को चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website