आबकारी नीति मामला ‘राजनीतिक साजिश’,जनता देगी जवाब : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को यहां राउज एवेन्यू अदालत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक ‘राजनीतिक साजिश’ है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत ने 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था।

केजरीवाल ने अदालत कक्ष में प्रवेश करते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता जवाब देगी।’’ केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान अदालत में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज के साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं। अदालत के सूत्रों ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …