कानपुर में जलती होलिका में ऑटो सहित चालक घुसा

कानपुर, ब्यूरो। रंगों के त्यौहार के साथ शहर में खुशियों की लहर दिखी ही साथ में नशेबाजों का भी आतंक दिखने लगा जनपद में देर रात ऐसी ही घटना देखने को मिलीं जहां एक बड़ी अप्रिय घटना होते-होते टल गई।



कानपुर जनपद के गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 सी ब्लाक के पास एक ऑटो चालाक नशे में धुत होकर जलती होलिका में जा घुसा जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालाक को आग से बचा लिया वहीं ऑटो धू – धू कर जलता रहा।

Check Also

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन,

भरतपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन भरतपुर …

19:05