इंदौर , इंदौर में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म द लाइट-एक आंतरिक यात्रा

इंदौर : प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा परमात्म अवतरण का संदेश व महिला सशक्तिकरण को लेकर द लाइट-एक आंतरिक यात्रा एनिमेटेड फिल्म का निर्माण किया गया। यह 17 मार्च को टे्रजर आइलैंड के पीवीआर थिएटर में ब्रह्मकुमारी संस्थान के सदस्यों एवं नगर के गणमान्य लोगों के बीच रिलीज हुई। यह फिल्म 90 मिनिट की है। इसके निर्माण में संस्था के गौडलीवुड स्टूडियो व मुंबई की प्रसिद्ध फिल्म कंपनी आईरियलिटीज टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्मकमारी हेमलता दीदी ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर गॉडलीवुड स्टूडियो के डायरेक्टर ब्रह्मकुमार हीरलाल भाई एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार हैं। इस फिल्म में ब्रह्मकुमारी संस्थान की 1936-37 में स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा दिखाई गई है। खुशी की बात यह है कि भारत सरकार केसूचना और प्रसार मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्थान दिया है। टेजर आइलैंड के पीवीआर में करीब दो हजार लोगों ने फिल्म देखी।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …