नईदिल्ली : प्राइवेट क्षेत्र का ऋणदाता बंधन बैंक जल्द ही क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा और अप्रैल या मई में वह इसका ऐलान करेगा। बंधन बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के पूर्व एक्जीक्यूटिव पीयूष झा को क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का प्रमुख बनाया है। पीयूष झा बीओबी फाइनैंशियल सोल्यूशंस लिमिटेड से जुड़े थे। कोलकाता स्थित ऋणदाता में कई बैंकर शामिल हुए हैं।
बंधन बैंक बीते 10 वर्षों से कारोबार कर रहा है लेकिन वह यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले नवीनतम ऋणदाताओं में से एक है। बंधन बैंक ने अगस्त 2015 में कारोबार शुरू किया था।
बंधन में हुई प्रमुख नियुक्तियों में से एक राजिंदर कुमार बब्बर की नियुक्ति एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऐेंड चीफ बिजनेस ऑफिसर के पद पर हुई है। भारत के क्रेडिट कार्ड बाजार में 70 फीसदी हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की है। जनवरी, 2024 तक देश में कुल 9.95 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे।
The Blat Hindi News & Information Website