अमेठी: किसान की छुट्टा जानवर के हमले में मौत…

अमेठी। अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की छुट्टा पशु के हमले में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दरपीपुर गांव का निवासी शीतला प्रसाद (45) रविवार रात अपने खेत की रखवाली करने गया था। उसी समय एक आवारा पशु ने उस पर पीछे से हमला कर दिया।

इस घटना में गंभीर रूप घायल हुए शीतला प्रसाद को गौरीगंज के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही राजस्व विभाग को भी सूचना दे दी गई। राजस्व विभाग के दल ने भी जांच शुरू कर दी है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …