रामबाबू पाल एवं मनोज यादव स्मृति ‘प्रयागराज कप’ टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रयागराज : रामबाबू पाल क्लब और जमुना क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर रामबाबू पाल एवं मनोज यादव स्मृति ‘प्रयागराज कप’ टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएवी कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले मैच में रामबाबू पाल क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन (सचिन तिवारी 46, प्रमोद यादव 37 नाबाद, सत्यम सिंह 27 नाबाद, आदित्य पाल 19, अमन पटेल 2/24) बनाए। जवाब में जमुना क्लब की टीम 19.3 ओवर में 148 रन (अंकित यादव 60, सुव्रत प्रसाद तिवारी 4/17, आदित्य तिवारी 3/39) पर सिमट गई। सुव्रत प्रसाद तिवारी को रेलवे के क्रिकेटर इमरान अली ने जस्टिस ग्रुप ऑफ इलाहाबाद की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दूसरे मैच में फाफामऊ क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन (सौरभ प्रताप सिंह 58, अथर्व प्रजापति 55, गुलशन वर्मा 28, यादवेंद्र सिंह यादव 27, सौरभ त्रिपाठी 20 नाबाद, शशि प्रकाश, शिव नारायण व प्रीतम कुमार एक-एक विकेट) बनाकर रिजवी क्लब को 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन (शैलेंद्र सिंह 87, विभव कुशवाहा 57 नाबाद, आदित्य 37) पर समेट दिया। सौरभ प्रताप सिंह को रेलवे के क्रिकेटर नितिन सिब्बल ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। दोनों मैच में अजय कुमार व अरुण कुमार ने अंपायरिंग और खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।
The Blat Hindi News & Information Website