राष्ट्रीय महिला विभूतियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज :  द्वितीय राष्ट्रीय रचनात्मक महिला पुरस्कार शो में महिलाओं को उनके  रचनात्मक कार्यों के लिए हर क्षेत्र में जहां उन्हें कामयाबी मिली, क्रिएटिव विमेंस अवार्ड 2024 से नवाजा गया।
कला क्षेत्र से राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. की निदेशक डॉ.श्रद्धा शुक्ला, प्रो.डॉ जूही शुक्ला (प्राचार्या), कलाकार मुक्ता गुप्ता (झारखंड),पद्मश्री डॉ.राज बवेजा (चिकित्सा), डॉ.सरोज ढींगरा (भरत नाट्यम), डॉ मालविका राव (मनोवैज्ञानिक), डॉ.साफिया सुहैल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), समीरा फ़ैज़ (अभियोजन अधिकारी वाराणसी), अदिति डेका पाठक (दृश्यकलाकार, शोधकर्ता , गुवाहाटी असम), प्रो. सबीहा आज़मी (अंग्रेजी), सनूबर इदरीस, शाहनाज़ मरियम, सबा बानो और दिल्ली से कश्फ़ी शमआइल  (सेलिब्रिटी एंकर), शारदा सिंह, शेख नशरह इस्लाम, अल्पना सरकार, रिजवाना अली, किरण चावला, मरियम तारिक उस्मानी, साजिया रहमान, कैरून निशा शबरी आदि को क्रिएटिव वूमेंस अवार्ड- 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
 सर्वप्रथम अकादमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद को स्टार गेस्ट के रूप में पुष्पा गुच्छ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सभी विभूतियों ने खानम आर्ट गैलरी की  निदेशक डॉ.जाहेदा खानम की हृदय से सराहना की।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …