ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत, चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार

महमूदाबाद/सीतापुर :  सरसों का भूसा लादने जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। महमूदाबाद कोतवाली में मीरनगर गांव के पास गोधौरी-महमूदाबाद मार्ग पर सरसों का भूसा भरने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रामदास आर्य के खेत में पलट गया। ट्राली ट्राली के नीचे दबने से उसपर सवार महमूदाबाद के कटरा गैसापुर बहलोलनगर के इकबाल (22) पुत्र नसीम व जाफरपुर टेड़वा के इश्तियाक (35) पुत्र मुस्ताक की मौके पर मौत हो गई जबकि नूरपुर निवासी हसीब पुत्र महबूब घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के बाद नूरपुर का चालक मेराज मौके से भाग निकला। ट्रैक्टर-ट्राली पलटता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शवों को व घायल को ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। सूचना पर कोतवाल अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ इकबाल अविवाहित है जबकि इश्तियाक के दो बच्चे तालिब(10) व आदिल (08) हैं।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …