प्रयागराज : विश्व महिला दिवस के अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, स्टोल आदि देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष रंजन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि 2026-27 की मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पूनम गुलाटी को मोमेंटो और बुके देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राष्ट्रगान के बाद दीप प्रज्वलित किया गया और ऋचा मालवीय द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया।
सचिव मनीष गर्ग ने बताया कि
होम्योपैथी और ऐलोपैथिक डॉक्टर, सिंगर, डांसर, नेशनल हॉकी प्लेयर, हाउस वाइफ (ग्रहणी) वित्तीय सलाहकार, होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायी, ब्यूटी पार्लर, पोषण विशेषज्ञ, आभूषण व्यवसायी, प्रशासनिक व्यवस्था एवं कई अन्य छेत्रों से जुड़ी हुई महिलाओं को सम्मान दिया गया। जिनमें आभा सिंह, नीलम पाल, ऋचा मालवीय, डॉक्टर रश्मी सिंह, स्मृति शंगलू, डॉक्टर सपना सिंह, शिल्पी मिचिल, वंदना पांडेय, जय अम्बिका, हिना खान, रूमी अग्रवाल, कल्पना गुप्ता, ऋतु जैसवाल, अनिता जैन, दीपिका केसरवानी, नूपुर गर्ग, पारुल अग्रवाल, विनीता विश्वकर्मा, डॉक्टर शक्ति जैन, आकांक्षा चोपड़ा, डॉक्टर अंजुला सहाय आदि महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, स्टोल आदि देकर सम्मान किया गया। सभी महिलाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर रोटेरियन दीपक गुप्ता, नितिन चोपड़ा, एस के जैकब, सन्दीप जैन, शशांक जैन, अजय शर्मा, जय कुमार, अरविंद अग्रवाल, डॉक्टर शरद जैन, प्रमोद बंसल, अपूर्व, मनोज अग्रवाल, शशि वैश्य आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।