बीजेपी के लोकसभा सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने पार्टी से दे दिया इस्तीफा….

हिसार। हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। जहां हिसार से बीजेपी के लोकसभा सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ब्रिजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के बेटे हैं। इस्तीफा देने के तुरंत बाद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे और खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

हरियाणा के हिसार से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने आज यहाँ अपने निवास पर आयोजित संवाददाता बसम्मेल में पुष्पगुच्छ भेंट कर सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद थे। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने सिंह को कांग्रेस का पट्टा पहनकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। उन्होंने इस मौके पर सांसद के रूप में पिछले पांच साल के दौरान हिसार की जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा किसानों के मुद्दे पहलवानों के साथ हुए बर्ताव जैसे कई मुद्दों पर उनकी भाजपा की विचारधारा से अस्मत रही है जिसकी कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। इससे पहले उन्होंने खुद ट्वीट कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए बताया,“मैंने राजनीतिक कारणों से कई मध्यकारी स्थितियों के कारण भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे हिसार की जनता की सेवा करने का मौका दिया।”

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …