सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : स्कूल की बाउंड्री निर्माण में पुरानी ईटों के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में बाउंड्री निर्माण के लिए चार लाख से अधिक रुपए का बजट दिया गया। इसके बावजूद बाउंड्री निर्माण करा रहे शिक्षक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के साथ ही टूटी पुरानी बाउंड्री के पुराने ईटों को लगवाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण सुशील व राम सुरेश ने बताया की विद्यालय की बाउंड्री कई वर्ष पहले बनाई गई थी। जिसे वर्तमान प्रधानाध्यापक द्वारा ही बनवाया गया था। उस समय हुए घटिया निर्माण के कारण ही बाउंड्री जर्जर होकर ध्वस्त हो गई। अब पुनर्निर्माण के लिए सरकार द्वारा पुनः लाखों रुपया दिया गया है। प्रधानाध्यापक द्वारा पुनः मानक विहीन घटिया बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा है। जिससे बाउंड्री गिरने की संभावना बनी रहेगी। नई बाउंड्री निर्माण में पुराने ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। निर्धारित मानकों की अनदेखी कर हो रहे बाउंड्री निर्माण से ग्रामीणों को विद्यालय में पढ़ने वाले अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ गई है। जिसे उनमें आक्रोश पैदा हो रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान जय राम मौर्य ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें उनका कोई लेना देना नहीं है। किंतु घटिया निर्माण की शिकायत मेरे द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से की गई है। वही इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने बताया की प्रधान ने शिकायत की है। निर्माण की जांच कराई जाएगी। जांच में गलत निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Check Also
चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …