श्रावस्ती : जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र श्रावस्ती एवं भारत सरकार की ऐडिप योजना के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से जिले के एडिप एवं वयोश्री योजना के लाभार्थियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सांसद राम शिरोमणि वर्मा, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया, डिप्टी कमाण्डेंट एस0एस0बी0 निरूपेश एवं एलिम्को कानपुर से आये पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मा0 सांसद, सदस्य विधान परिषद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व एलिम्को कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षण कैंप द्वारा पूर्व में चिन्हित 4919 राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं 318 एडिप योजना के कुल 5237 लाभार्थियों को 32 हजार 565 उपकरणों को निःशुल्क प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत आज एडिप योजना के 318 व वयोश्री योजना के 1877 चिन्हीत लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, बी0टी0ई0 (कान की मशीन), ट्राईसाईकिल, सुग्म्य केन, फोल्डिंग व्हील चेयर, स्मार्ट फोन, बैसाखी, वाॅकिंग स्टिक(छड़ी), रोलेटर सहित अन्य कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स आदि उपकरण शामिल हैं। इस दौरान कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार डा0 वीरेन्द्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पधारे अन्य माननीय जन प्रतिनिधिगणों, अधिकारियों व दूर-दराज के क्षेत्रों से आए जन सामान्य का स्वागत करती हूँ। आप सभी को बताना चाहूँगी कि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, श्रावस्ती विगत वर्षो से नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होने का कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले वर्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत वर्ष माह मई, जून में चिन्हीकरण कैम्प के उपरान्त लगभग 02 करोड़ के सहायक उपकरणों का वितरण एलिम्को द्वारा किया गया था। इसके पश्चात् माह नवम्बर-दिसम्बर में प्रत्येक ब्लाक के सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर राष्ट्रीय वयोश्री कार्यक्रम के तहत चिन्हीकरण शिविर का आयोजन कर आज पुनः दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे है। जिसके तहत आज एलिम्को के माध्यम से श्रृंखलाबद्ध कैंप लगाकर 4919 राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं 318 एडिप योजना के कुल 5237 लाभार्थियों को 32 हजार 565 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये जाने की शुरूआत की गई है, जो 19 फरवरी, 2024 तक जनपद के सभी ब्लाकों में विशेष शिविर लगाकर वितरित किये जायेंगे।
Check Also
चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …