मथुरा: एक युवक की अचानक कार में आग लगने से जलकर मौत…

मथुरा। जिले के फरह थाना क्षेत्र में एक कार में सुबह अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। अज्ञात कारणों से लगी आग ने कार को जलाकर खाक कर दिया। इस कार के अंदर एक व्यक्ति की भी जलकर मौत हुई है ।

जानकारी के अनुसार घटना फरह स्थित दीनदयाल धाम के पास की है। जहां एक कार जलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस कार में एक व्यक्ति सवार था जिसकी जलकर मौत हुई है। घटना की सूचना के बाद मथुरा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल कार और व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है ।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …