नैमिषारण्य: आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद खास मानी जाने वाली पांच लोकसभा सीटों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी यहां मंथन करेंगे। बैठक में मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर सीट को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में लखीमपुर और धौरहरा सीट पर भी रणनीति बनेगी।
इस महत्त्वपूर्ण बैठक में लोकसभा संयोजक, प्रभारी , क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक में बीजेपी के यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह , मंत्री जेपीएस राठौड़ भी शामिल होंगे। आज नैमषारण्य में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी पहुँच रहे हैं। माना जा रहा है कि वो भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website