सहसवान। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी जोगेंद्र, रतनपाल और रामनिवास मंगलवार शाम एक बाइक से थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कांकसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
कोतवाली सहसवान क्षेत्र में कछला मार्ग स्थित पैरामेडिकल कॉलेज के पास उनकी बाइक सामने जा रही बुग्गी से जा टकराई। बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। चिकित्सक ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने रामनिवास (40) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
The Blat Hindi News & Information Website