राहुल गांधी ने रायबरेली सीमा में किया प्रवेश…

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल रहे हैं। मंगलवार को वे सुल्तानपुर कोर्ट में चल रहे गृहमंत्री अमित शाह से जुड़े मामले में पेश हुए। जहाँ से जमानत मिलने के बाद वो रायबरेली पहुँच गए हैं। कुछ ही देर में न्याय यात्रा के जरिये वो लोगों से संवाद करेंगे।

वहीँ समाजवादी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर कांग्रेस की बात नहीं बनी है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर गठबंधन टूटने का संकेत दे दिया। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी जी हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी बड़े दिल के नेता हैं। बड़े दिल के साथ चाहते है कि गठबंधन हो जाये। लेकिन आपके छोटे दिल के अहंकारी घमंडी प्रभारी नहीं चाहते है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस का गठबंधन हो। अब अगर गठबंधन टूटा तो इसकी ज़िम्मेदारी कांग्रेस की होगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वोट शेयर कई छोटे दलों से भी कम है ये हमेशा याद रखना चाहिए। समाजवादी पार्टी अकेले भाजपा की जनविरोधी सरकार को हटाने में सक्षम है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …