स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर किया बड़ा दावा…

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट छोड़ दी है. स्मृति ईरानी ने  यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी और रायबरेली की ओर बढ़ रही है. स्मृति के इस दावे से कांग्रेस असहज हो गई है. एक ओर जहां अजय राय लगातार यह कह रहे हैं कि रायबरेली सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य ही चुनाव लड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘.जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े. लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं. माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी.’

हम अमेठी और रायबरेली दोनों जीतेंगे- स्मृति
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की सुनी सड़कें ये साबित करती हैं कि राहुल की न्याय यात्रा पूरी तरीक़े से फेल है. राहुल ने अमेठी को छोड़ा और अमेठी ने राहुल को छोड़ दिया. इंडिया अलायंस पर स्मृति ने कहा कि ये गठबंधन कहीं बचा भी है जो अपनी सीट बिना सहारे के नहीं जीत सकता वो किसी का क्या सहारा बनेगा ?  अखिलेश यादव भी उनके साथ नहीं. हम रायबरेली भी जीतेंगे और अमेठी भी. पांच साल में हमने जो किया इनके पचास साल पर भारी है

Check Also

यूएन में डॉ. जयशंकर की खरी-खरी, पाकिस्तान से सिर्फ पीओके खाली कराने का मुद्दा बाकी

न्यूयॉर्क। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दा सिर्फ पीओके …