मुंबई । अमरावती जिले में नांदगांव-खांडेश्वर मार्ग पर शिंगणापुर के पास रविवार सुबह मिनी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को खांडेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को अमरावती से क्रिकेट खेलने के लिए 14 लोग मिनी बस से यवतमाल जा रहे थे। अचानक शिंगणापुर के पास मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
The Blat Hindi News & Information Website