
लखनऊ । अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी से मुलाकात कर 16 अगस्त से कक्षा एक से आठ तक स्कूल खोले जाने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री को हमने आश्वासन दिया है कि कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्यता से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल खोलने के लिए बनायी गई एसओपी भी बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपी। जिसमें साफ किया गया है कि स्कूल खोलने पर एक बार में सिर्फ 50 फीसद बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। सभी कक्षाओं को सैनिटाइजेशन प्रति दिन होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग को प्रावधान रहेगा।
The Blat Hindi News & Information Website