बरेली: दोस्त की हत्या करने वाला गिरफ्तार…

बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर दोस्त की मफलर से गला कस कर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी भी दो आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं। पदारथपुर गांव निवासी आजाद (16) की पड़ोसी कल्लू ने पिता हीरे खां और भाई सोनू के साथ मिलकर मफलर से गला कसकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी कल्लू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, उसके पिता और भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। दोनों भाईयों को शक था कि उसकी बहन की एक महीने पहले घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी की आजाद ने मदद की थी।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …