पोर्नोग्राफी मामला: क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से जुड़ी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का किया खुलासा

मुंबई: पोर्न मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अपनी चार्जशीट में कुंद्रा से जुड़ी एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का जिक्र किया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें बोलीफेम कंपनी से होने वाले भविष्य के मुनाफे का जिक्र किया गया है.

आपको बता दें, बोलीफेम को राजकुंद्रा ने एक चैट में अपना प्लान बी तब बताया था जब हॉटशॉट को गूगल और एपल ने बंद कर दिया था. सूत्रों ने बताया की पवार पॉइंट प्रेजेंटेशन में अगले तीन साल के आय की भविष्यवाणी की गयी है जिसके मुताबिक 2021-22 में ग्रॉस रेवेन्यू 36,50,00,000 रूपये बताया गया है. जिसमें प्रॉफिट 4,76,85,000 बताया गया है.

वहीं, साल 2-22-23 में ग्रॉस रेवेन्यू 73,00,000 रूपये बताया गया जिसमें प्रॉफिट 4,76,85,000 बताया है. वहीं तीसरे साल यानि की 2-23-24 में ग्रॉस रेवेन्यू 146,000,000 रूपये है तो नेट प्रॉफिट 30,42,01,500 बताया गया है.

प्रोजेक्शन रेवेन्यू रूपये में नहीं बल्कि पोंड में बताया गया

एक अधिकारी ने बताया की हमें उस पीपीटी में एक और पन्ना मिला है जिसमें बोलीफेम मीडिया लिमिटेड का इस्टीमेट रेवेन्यू लिखा है. वहीं, इस पन्ने पर प्रोजेक्शन रेवेन्यू रूपये में नहीं बल्कि पोंड में बताया गया है. सूत्रों ने बताया की इसमें खर्चों के बारे में लिखा है की साल 2021-22 में 3 लाख पौंड, साल 2022-23 में 3 लाख 60 हजार पौंड तो वहीं 2023-24 में 4 लाख 32 हजार पौंड की जरुरत की बात की है.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर करेंगे- अधिकारी

हालाकिं चार्जशीट में ये नहीं बताया गया है कि नेट प्रॉफिट और ग्रॉस रेवेन्यू का प्रोजेक्शन बोलीफेम के लिए है या फिर किसी और के लिए. एक अधिकारी ने बताया की हमें ये दस्तावेज उमेश कामत की गिरफ़्तारी के बाद मिले पर अब हमारे  पास राजकुंद्रा है तो हमें और भी क्लैरिटी मिलेगी. जिसके आधार पर हमें आगे की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर करेंगे और बोलीफेम से जुड़ी जो कन्फूजन है उस पर भी क्लैरिटी लेने के लिए उस दिशा में हमारी जांच शुरू है.

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …