शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ोत्तरी सराहनीय कदम- अभाविप

विश्वविद्यालयों की स्थापना समेत रोज़गार सृजन हेतु प्रयासों से उन्नत पथ पर अग्रसर होगा प्रदेश, उत्तर प्रदेश में तीन नये राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना से शिक्षा क्षेत्र मे खुलेंगे अवसर के द्वार: अंकित शुक्ल
प्रयागराज :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट से आशान्वित है कि, उत्तर प्रदेश का बजट छात्र, महिला, किसान तथा समाज के सभी वर्गो पर केंद्रित सर्वस्पर्शी एवं समावेशी है जो प्रदेश के विकास में काफी कारगर साबित होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह आशा करती है कि प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया बजट शिक्षा क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से आगे बढ़ाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट में बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।
अभाविप का मत है की प्रदेश में विंध्याचल धाम मंडल, मुरादाबाद मंडल तथा देवीपाटन मंडल में तीन नये राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से शिक्षा क्षेत्र में अवसर के नये द्वार खुलेंगे। निषादराज गुहा सांस्कृतिक केंद्र में श्रृंग्वेरपुर की स्थापना, आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना से शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति को बढ़ावा प्रदान करेगा।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के दीर्घकालिक विकास के लिए यह बजट अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। बजट में प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक क्षेत्र के ढाँचागत विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।
अभाविप  प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा बजट 2024 मे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ धार्मिक नगरों के विकास पर विशेष बल दिया गया है। बजट में वाराणसी के लिए एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है जो कि स्वागतयोग्य है इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि भी आवंटित कर दी गई। इसी के साथ उच्च शिक्षा हेतु विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई है जो की क्षेत्र में उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अत्यंत ही आवश्यक था।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …