टोक्यो ओलंपिक्स: टेबिल टेनिस में शरत कमल को मौजूदा चैंपियन लॉन्ग मा से मिली शिकस्त

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स के पांचवें दिन महत्वपूर्ण मुकाबले के तहत पुरुष एकल राउंड 3 मैच में शरत कमल चीन के लॉन्ग मा के खिलाफ एक्शन में आ गए। हालांकि शरत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वह लॉन्ग मा के खिलाफ पहला गेम 7-11 से हार गए। इसके बाद शरत ने दूसरे गेम में गत चैंपियन के खिलाफ मजबूत वापसी की। पहला गेम हारने के बाद भारत दूसरे गेम में 8-4 से आगे हो गए।

शरत कमल ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 11-8 से जीता। शरत कमल ने तीसरे गेम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। वह 4-2 से आगे हो गए, लेकिन बाद में हार गए। शरत कमल पुरुष एकल राउंड 3 मैच में चीन के लॉन्ग मा के खिलाफ चौथा गेम 4-11 से हार गए।

इसके बाद कमल वापसी नहीं कर पाए और वर्ल्ड नंबर 3 मा लॉन्ग से 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हार गए। चीन के मा लॉन्ग रियो ओलंपिक के पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने रियो खेलों में टीम स्वर्ण पदक भी जीता।

 

Check Also

भारत की नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं श्रीजा अकुला

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल चैंपियन श्रीजा अकुला मंगलवार को नवीनतम आईटीटीएफ रैंकिंग …