जानिये कब तक मिलेगा हाड़ कंपाने वाली ठंड से छुटकारा?

लखनऊ। यूपी की जनता ठंड से अब बेहाल हो चुकी है। वो यह जानना चाहती है कि सूबे में अब इस जानलेवा सर्दी से कब तक छुटकारा मिलने वाला है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि ठंड से कब तक छुटकारा मिलेगा तो यह खबर आपके लिए है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि बहुत जल्द लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

इससे लोगों को धीरे धीरे ठंड से राहत मिलने लगेगी। हालांकि मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। सोमवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खैरी, सीतापुर, हरदोई, रामपुर, बहराइच में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही मंगलवार को 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, श्रावस्ती, बहराइच, खैरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोहरे छाने की संभावना है।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …