Republic Day 2024:प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी

बांदा:  75वां गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्वैच्छिक संस्थाओं व स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समूचे जनपद में फहराते तिरंगों के बीच जन-जन में राष्ट्र भक्ति की धारा बहती रही। कैबिनेट मंत्री ने भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया और पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय और डीएम ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।
पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ली। यहां पर परेड के बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Check Also

किसानों और व्यापारियों का पलायन रोकने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार

जोधपुर । देश के अन्य राज्यों की तरह टैक्स में छूट नहीं दिए जाने के …