राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल में हुई एंट्री….

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है. कूच बिहार से पश्चिम बंगाल में आने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया के सामने संबोधन दिया और इशारों-इशारों में बता दिया कि पश्चिम बंगाल से गुजरते वक्त उनकी रणनीति क्या होने वाली है. राहुल गांधी ने कूच बिहार में संबोधन के दौरान कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, इसलिए उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द लगाया है. इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकसाथ लड़ने जा रहा है.

राहुल गांधी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण सदस्य दल में से एक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि वो बंगाल में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. ममता बनर्जी के बयान के ठीक एक दिन बाद राहुल गांधी की यात्रा बंगाल में दाखिल हुई तो माना जा रहा था कि यहां से इंडिया गठबंधन की मजबूती और आगे इसके सही सलामत चलने की स्थिति साफ होगी.

राहुल गांधी ने तल्खियां दिखाने की जगह दिया ये मैसेज

इंडिया गठबंधन के दो सहयोगी दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच बंगाल में सीट बंटवारे पर सहमती नहीं बनी है. ऐसे में संभावनाएं बन रही थीं कि इसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है, लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह बंगाल में एंट्री लेने के बाद तल्खियां दिखाने की जगह इंडिया गठबंधन की एकता से जुड़ा बयान दिया है उसके कई राजनीतिक मायने भी टटोले जा रहे हैं.

बंगाल में 5 दिन रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे 523 किमी की यात्रा

मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ने 14 जनवरी से पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्री शुरू की है. 66 दिनों तक ये यात्रा 15 राज्यों से होते हुए करीब 6700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी और इसका समापन मुंबई में होगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा पश्चिम बंगाल में 523 किलोमीटर का सफर तय करेगी

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …