Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सरकारी और निजी अस्पतालों में 300 से ज्यादा बच्चों ने जन्म लिया। कई माता-पिता श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन की पहले से डेट ले रखी थी। वह कापी उत्साहित दिखे। उन्होंने अपने बच्चों के नाम श्रीराम व सीता के नाम पर रखने की बात कही।
एटा निवासी नीरज कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल में पत्नी स्नेहलता ने बिटिया को जन्म दिया है। राम मंदिर साकार होने से बिटिया के आने की खुशी दोगुनी हो गई है। सिकंदरा निवासी सुशील सारस्वत ने बताया कि मेरे परिवार में दोहरी खुशी है।
श्रीराम अयोध्या मंदिर में पधारे हैं, मेरी पत्नी खुशबू ने पुत्र को जन्म दिया है। भगवान के नाम पर ही नामकरण करेंगे। कमला नगर निवासी केतन कुमार ने बताया कि पत्नी गुंजन ने बेटे को जन्म दिया है। उसका नाम भगवान के नाम पर रखा जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website