बरेली: गणतंत्र दिवस तक छाया रहेगा कोहरा…

बरेली:  शहर वासियों को ठंड से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक कोहरे और ठंड का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार को दिन में बादल छाए रहे और हल्की धूप खिलने से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, मगर ठंड से राहत नहीं मिली। हालांकि एक सप्ताह रात कुछ कम ठंडी रही और न्यूनतम तापमान नौ से अधिक रहा।

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 14.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। इसके बाद शाम को ठंड फिर बढ़ गई। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है।

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …