दिल्ली के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था, केंद्रीयमंत्री रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली । अयोध्याधाम में आज होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में की गई है। झंडेवालान मंदिर, बिरला मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, गौरी शंकर मंदिर समेत अन्य पूजास्थलों पर इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा झंडेवालान मंदिर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिरला मंदिर, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव हौज खास के जगन्नाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह नेहरू प्लेस मार्केट, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार के घंडोली, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ पहाड़गंज के सनातन धर्म मंदिर, राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा सुभाष नगर के पीरवाला मंदिर ब्लॉक 6, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ लाइव प्रसारण को देखेंगे। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी झंडेवालान मंदिर में उपस्थिति रहेंगे। विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और मंत्री मीनाक्षी लेखी बिरला मंदिर में लाइव दर्शन करेंगे।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …