लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी पार्टी: मायावती
लखनऊ। बसपा प्रमुख और सूबे की पूर्व सीएम मायावती का आज जन्मदिन है। इस उपलक्ष्य में मायावती ने सोमवार को माल एवेन्यू स्थित अपने कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेस में बसपा प्रमुख ने मायावती ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि बसपा जब भी गठबंधन करती है उसका हमेशा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से हमारा हमेशा नुकसान होता है।
उन्होंने कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाई जाती है कि वो संन्यास लेनी वाली हैं लेकिन वो अभी सन्यास नहीं लेंगी। इस मौके पर मायावती ने अपने जीवन पर लिखी किताब ब्लू बुक का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बसपा के नेता और पदाधिकारी साजिशों से सावधान रहें।
उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मुफ्त देकर लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होने चार बार यूपी में सरकार बनाई और सब वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने मेहनतकश लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई थीं। हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक, दलित, गरीब सभी के लिए काम किया। बीजेपी की सरकार रोजगार देने के बजाय लोगों को मुफ्त राशन देकर उन्हें मोहताज बना रही है। मायावती ने कहा कि आज हर तरफ खासकर सत्तारूढ़ दल मात्र धर्म की राजनीति कर रहा है। इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website