इंफाल । असम राइफल्स ने मणिपुर में भारी मात्रा में बर्मीज (म्यांमार) सुपारी जब्त की है। असम राइफल्स ने गुप्त सूचना के आधार पर काकचिन जिले के विजयपुर से बर्मीज सुपारी से लदा एक ट्रक को पकड़ा है।
असम रायफल के सूत्रों ने बताया कि ट्रक में मिले 137 बोरों से कुल 10 हजार 960 किग्रा सुपारी जब्त की गई। जब्त सुपारी का बाजार मूल्य करीब 62 लाख रुपये बताया गया है। साथ ही मामले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान असीम तम्बा सिंह, टी असलम खान और पी जाकिर हुसैन के रूप में की गई है। जब्त सुपारी और गिरफ्तार तीनों लोगों को बाद में सीमा शुल्क विभाग को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे तीन दिन पहले भी असम राइफल्स ने मणिपुर के कामजोंग जिले से बर्मीज सुपारी से लदे तीन ट्रक पकड़े थे। तीनों ट्रकों से कुल 330 बोरी सुपारी जब्त की गई थी। जब्त सुपारी का बाजार मूल्य लगभग 3.168 करोड़ रुपये आंका गया था।
The Blat Hindi News & Information Website