रोडवेज बस में सवार हुए परिवहन मंत्री….

लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज की साधारण बस सेवा से सफर किया । परिवहन मंत्री ने अवध बस स्टेशन से अयोध्या के बीच बस सफर कर यात्री सुविधाओं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

आगामी 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधाओं को रखने के लिए परिवहन मंत्री ने रोडवेज बस में सफ़र कर सुविधा परखी। परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग द्वारा अयोध्या की तरफ संचालित बसों में व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने इसी तरह व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री के साथ बस में अयोध्या यात्रा के दौरान साथ में क्षेत्रीय प्रबंधक सेवा प्रबंधन समेत अन्य लोग बस में मौजूद थे

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …