पुलिस कमिश्नर इलेवन ने जीता मैच, मीडिया इलेवन ने दिल

फ्रेंडली मैच में दोनों टीमों ने दिखाया जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन
रोमांचक भिडंत में कमिश्नरेट इलेवन ने मीडिया इलेवन को 4 विकेट से हराया
प्रयागराज :  लॉ एंड ऑर्डर संभालते पुलिस अधिकारी कई बार देखे गए थे लेकिन रविवार को वह बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आए। एक तरफ बेहतरीन बाॅलिंग और फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए विकेट चटकाए और कैच लिए। तो दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ दिखाए। सामने थी प्रयागराज मीडिया की टीम, जिसने पुलिस कमिश्नर इलेवन को जबरदस्त टक्कर दी। हालांकि जीत पुलिस कमिश्नर इलेवन की हुई जिसमें मीडिया इसलेवन की टीम को चार विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मीडिया इलेवन के कप्तान मनीष पालीवाल को मैन ऑफ द मैच, आलोक श्रीवास्तव को बेस्ट बैट्समैन और सैयद आकिब राजा को बेस्ट बॉलर चुना गया।
पुलिस लाइन ग्राउंड पर हुए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज मीडिया इलेवन की टीम ने 15 ओवरों में सात विकेट खोकर 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज फरहत खान के दो रन बनाकर रन आउट होने के बाद आए आलोक श्रीवास्तव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा की। आलोक ने 27 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें दो छक्के और दो चौके भी शामिल रहे। स्क्वायर लेग बाउंड्री पर लगाए गए उनके एक छक्के और डीप कवर बाउंड्री पर लगाए गए चौके पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। आलोक और ओपनर बल्लेबाज पंकज श्रीवास्तव ने 35 रनों की साझेदारी कर एक विशाल स्कोर की नींव खड़ी की। हालांकि इसी दौरान पंकज 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें आउट करने वाले पुलिस कमिश्नर इलेवन के अरविंद ने मीडिया इलेवन को तब तगड़ा झटका दिया जब उनके स्टार बल्लेबाज सैयद आकिब राजा बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद आए कप्तान मनीष पालीवाल ने आलोक का साथ दिया और फिर दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि इसी दौरान आलोक रन आउट हो गए। अंतिम ओवर में खेलने आए अवनीश मिश्रा ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 95 रन पर पहुंचाया।
96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस कमिश्नर इलेवन को डीसीपी अभिनव त्यागी और एसीपी चिराग जैन ने तूफानी शुरूआत दिलाई। 18 रन बनाने वाले डीसीपी अभिनव त्यागी ने दो छक्के और एक चौका लगाकर शुरुआती तीन ओवर में ही अपनी टीम का स्कोर 30 पर पहुंचा दिया। हालांकि मीडिया इलेवन के सैयद आकिब राजा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पुलिस कमिश्नर इलेवन को तगड़ा झटका दिया और महज तीन रन के भीतर तीन विकेट चटका दिए। हालात यह हुए कि एक समय पुलिस कमिश्नर इलेवन के 6 विकेट महज 45 रनों पर गिर चुके थे और मैच पूरी तरह से मीडिया इलेवन के कब्जे में जाता दिख रहा था। हालांकि इसके बाद डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसीपी पुष्कर वर्मा, एसीपी अनंत चंद्रशेखर एवं एसीपी विवेक यादव ने उपयोगी पारियां खेलकर मैच का रुख मोड़ दिया। इसी दौरान बल्लेबाजी करने आए पुलिस कमिश्नर इलेवन के अरविंद ने तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच अपनी टीम को जिता दिया।
पुलिस आयुक्त ने पुरस्कार के साथ दी बधाई और विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ट्रॉफी के साथ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पुरस्कृत किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच भले ही पुलिस कमिश्नर इलेवन ने जीता हो लेकिन मीडिया इलेवन के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। यह भी कहा कि ऐसे आयोजन आपसी समन्वय और सामंजस्य को और भी बेहतर करते हैं। आयोजन टीम में शामिल डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी और एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी को सफल आयोजन के लिए पुलिस आयुक्त ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सफलतापूर्वक यह आयोजन संपन्न कराया गया है उसके लिए आयोजक मंडल में शामिल सभी लोग बधाई के पात्र हैं। प्रयास यही होगा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहें। डीसीपी दीपक भूकर ने मुख्य अतिथि का आभार जताया। इस मौके पर  पत्रकार धीरेंद्र द्विवेदी, इमरान लईक, सर्वेश दुबे, इंद्रजीत, पीयूष श्रीवास्तव, ताराचंद गुप्ता, फरहान , अमित सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …