आईईआरटी में 100 प्रतिशत छात्रों का होता है कैंपस प्लेसमेंट
प्रयागराज : आईईआरटी से पढ़ाई करके अच्छी नौकरी मिल जाए मतलब कि करियर सेट है। ऐसे में छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ता जा रहा है और एक अच्छे विकल्प के रूप में साबित हो रहा है। आईईआरटी के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी तो दावा करते है कि एक छात्र को तीन से पांच कंपनियों में जॉब मिल रहा है। यहां से पढ़ने वालों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है। खास बात यह है कि यहां का प्लेसमेंट मिनिमम 2.50 लाख से शुरू होता है। इससे कम ऑफर करने वाली कंपनियों की एंट्री, आईईआरटी में नहीं होता है। बता दें कि सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।
आईईआरटी मेसर्स सुपर स्मेलटर कोलकत्ता ने कैंपस चयन किया। शनिवार को चयनित छात्रों के परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कुल 20 छात्रों का चयन 2.70 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर किया गया। संस्थान के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी संजीव प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया एवं कैंपस चयन प्रक्रिया की समाप्ति पर संस्थान के निदेशक डॉ विमल मिश्रा एवं परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं संस्थान के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी संजीव प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं कर्मठ व्यक्तित्व की प्रशंसा की जिनकी वजह से संस्थान में इंडस्ट्रीज की भरमार हो रही है और आने वाले इंडस्ट्री डिप्लोमा छात्रों को अच्छे पैकेज पर चयनित कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website