दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप….

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है। यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ”मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन गैरकानूनी हैं। भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है।” आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक बुधवार को लगातार तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी विशाखापत्तनम में करेंगे रोड शो,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 जनवरी) को विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं …