गोलाघाट : असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास आज यानी तीन जनवरी को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि काफी दूर तक टक्कर की आवाज सुनाई दी। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Check Also
कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..
kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …