Hit And Law : नए सड़क कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी चालाक ने ट्रक के आगे कूद कर दी जान

कानपुर, ब्यूरो। कानपुर शहर में ट्रांसपोर्ट और टैक्सी यूनियन के चालकों ने नए सड़क कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन की वजह से कई कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जाम से निकलने में राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा नए साल के पहले दिन चालकों ने डिवाइडर के पास आड़े तिरछे ट्रक खड़े कर दिए।

उन्होंने हिट एंड रन कानून के विरोध में नारेबाजी की। वहीं सोमवार की सुबह प्रदर्शन की वजह से कानपुर सागर हाईवे समेत कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं इस दौरान एक चालक ने ट्रक के आगे कूद कर जान दे दी। वही सवारी भरने पर हड़ताल कर रहे चालकों ने ई- रिक्शा चालकों को जमकर पीटा। हुड़दंग मचा रहे ई रिक्शा चालकों ने स्कूल बच्चों व सवारियो को ई रिक्शा से उतारा पैदल चलने को लोग हुए मजबूर।

Check Also

पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने की कटीले तारों से बैरिकेडिंग, कार्यकर्ताओं से ज्यादा पुलिस तैनात

लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय …