वाहन चालकों की हड़ताल बनी क्षेत्रवासियों के परेशानी का सबब

केंद्र सरकार द्वारा लागू नये नियम को लेकर
रतनपुरा मऊ   :  केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना पर आज से लागू किए गए कड़े कानून के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल से जनजीवन ठप रहा, वहीं नए वर्ष पर यात्रा करने वालों को भी परेशान हाल होना पड़ा। केंद्र सरकार द्वारा जो कड़े कानून लागू किए गए हैं उससे वाहन चालक आक्रोशित हैं और वाहनचालकों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है की जनहित में इन कड़े कानून को वापस लेना ही उचित है। रतनपुरा भीमपुरा मार्ग, रतनपुरा ढैचा मार्ग, रतनपुरा मडैली मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं चला। रोडवेज बसें भी मात्र इक्का दुक्का ही चलीं। इससे पूरा आवागमन ठप रहा और आने-जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत से रूबरू होना पड़ा। वाहन चालक गोलू गुप्ता की अध्यक्षता में रतनपुरा भीमपुरा मार्ग पर वाहनों को रोका गया। जनता ऑटो टैक्सी यूनियन रतनपुरा के बैनर तले हुए इस हड़ताल में मंगल सिंह, गोलू सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, विनोद राम, बबलू शर्मा, बजरंगी शर्मा, उपेंद्र खरवार, रामजी खरवार, सुनील यादव, बेचन मैर्या, मनोज पटेल, राजेश पटेल, मुन्ना राजभर, राजेश कुमार, राजेश यादव, सुरेश राम, चुन्नू राम, सोनू सिंह, विनोद पटेल, उदय राजभर सहित कई दर्जनों चालकों ने इस हड़ताल को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई। कुल मिलाकर नव वर्ष के दिन वाहन चालकों की हड़ताल क्षेत्र वासियों के लिए भारी परेशानी का सबब बनी।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …