रामपुर: मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव साल्वे नगर निवासी मक्खन सिंह की 15 साल की बेटी पास में स्थित श्री हरि इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। गुरुवार को उसकी मां ने खेत से चारा लाने को बेटी से कहा तो उसने जाने से मना कर दिया। जिसके बाद मां ने डांट लगा दी। किशोरी चुपचाप घर में बैठ गई। शाम को किशोरी ने मौका पाकर फांसी लगा ली। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। उसको तुंरत बिलासपुर के अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसका बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात को उसकी मौत हो गई।
The Blat Hindi News & Information Website