बरेली:पत्नी से विवाद होने पर शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास…..

बरेली: पत्नी से विवाद होने पर शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं उसकी मां ने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया है। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

थाना हाफिजगंज के गांव लभेड़ा के रहने वाले 30 वर्षीय नईम खान की मां बेगम ने बताया बुधवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में वह अपनी बहन जैनब के घर चली गई। पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है की जैनब से मिलकर पत्नी हुसनुमा ने उसके बेटे को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया। हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी नईम ने परिवार के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आनन फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …